Big NewsDehradun

इस जिले में कल बंद रहेंगे स्कूल, बारिश के रेड अलर्ट के चलते लिया गया फैसला

प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड में दो दिन 23 और 24 अगस्त को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

देहरादून में 23 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल

भारी बारिश के रेड अलर्ट के बाद राजधानी दून में 23 अगस्त को स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है। 23 अगस्त को देहरादून में सभी आंगनबाड़ी केंद्र, कक्षा एक से लेकर बारहवीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।

दो दिन प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आगामी 23 और 24 अगस्त को देहरादून, पौड़ी ,टिहरी, बागेश्वर, चंपावत, उधमसिंह नगर और नैनीताल जनपद में भारी से अत्यंत भारी बारिश के आसार हैं। जिसे देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मौसम का अपडेट देख कर ही यात्रा करने की अपील की है।

dehradun

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button