
देहरादून : भारी बारिश को देखते हुए कल आंगनबाड़ी केंद्रों से लेकर कक्षा 12 तक के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों की छुट्टी रहेगी। डीएम देहरादून डीएम सी. रविशंकर ने मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी के निर्देश जारी कर दिए हैं।
मौसम विभाग ने अगले 36 घंटों के लिए देहरादून, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ समेत सात जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। टिहरी हादसे के बाद स्कूलों में छुट्टी को लेकर गंभीरता बरतने को कहा गया है। डीएम ने कहा है कि स्कूल छुट्टी नहीं करेंगे, शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।