Dehradun

उत्तराखंड में स्कूल और कॉलेजों को बनाया जा सकता है क्वारंटाइन वार्ड

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : कोरोना वायरस के कहर के चलते जहाँ देश भर में चिंताजनक स्तिथि बनी हुई है और 3 मई तक देशभर में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है तो वहीं उत्तराखंड सरकार कोरोना से लड़ने के लिए हर तरह से तैयार खड़ी है। अच्छी खबर ये है कि उत्तराखंड में 42 कोरोना संक्रमितों में से 10 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और वो स्वास्थ्य है।

वहीं सरकार ने इससे लड़ने के लिए खासी व्यवस्था करने में जुटी है। लोगों को क्वारंटीन करने के लिए प्रशासन की तरफ से राज्य के विभिन्न स्कूल और कॉलेजों को क्वारंटाइन वार्ड के रूप में इस्तेमाल किए जा सकने की बात उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कही है।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि ज़रूरत पड़ने पर प्रशासन हमारे राज्य के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों  को क्वारंटाइन वार्ड के रूप में ले सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस वक़्त अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्था है लेकिन हल्द्वानी में डिग्री कॉलेज क्वारंटाइन वार्ड के तौर पर इस्तेमाल हो रहा है और जहाँ भी कहीं प्रशासन को ज़रूरत होगी तो पूरा उच्च शिक्षा विभाग इसके लिए तैयार है।

Back to top button