हालही में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ रिलीज़ हुई थी। 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई ये फिल्म अब ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर टोटल 83.85 करोड़ रूपए का बिज़नेस किया था। अब ये फिल्म ओटीटी पर दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही है।
इस प्लेटफार्म पर हो रही स्ट्रीम
डायरेक्टर समीर विदवान्स की फिल्मओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आज रिलीज़ हो गई है। फिल्म की कहानी सत्यप्रेम के रोल में कार्तिक आर्यन और कथा के रोल में कियारा आडवाणी के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म में राजपाल यादव, गजराज राव, शिखा तल्सानिया और सुप्रिया पाठक भी एहम रोल में है।
निर्माता साजिद ने फिल्म को लेकर कहा ये
फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने एक इंटरव्यूज के दौरान कहा की ‘सत्यप्रेम की कथा एक संदेश देती है। फिल्म की सफलता देखकर वो काफी आभारी है। ये सब टीम की मेहनत के कारण हुआ है। ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो की वजह से फिल्म का मैसेज दुनिया भर में लोगों के बीच जाएगा।’
डायरेक्टर समीर ने किया शुक्रिया अदा
फिल्म के डायरेक्टर समीर विदवान्स ने बताया की वो चाहते थे की फिल्म मनोरंजन के साथ एक गंभीर विषय पर भी बात करें। फिल्म की सफलता के लिए उन्होंने साजिद सर, शरीन और किशोर सर का शुक्रिया अदा किया। उन्हें ख़ुशी है की दर्शकों द्वारा फिल्म पसंद की गई। साथ ही स्ट्रीमिंग प्रीमियर के लिए भी वो काफी उत्साहित है।’
कार्तिक ने अपने किरदार के बारे में कहा ये
फिल्म के मुख्य लीड कार्तिक आर्यन ने भी अपने रोल सत्तू यानी सत्य प्रेम के ऊपर कहा की दर्शकों ने सत्तू के किरदार को काफी पसद किया। साथ ही उन्होंने हैशटैग #BeLikeSattu भी ट्रेंड करवाया। वो फिल्म को दुनिया भर के दर्शकों के देखने का इंतज़ार कर रहे है।’