उत्तराखंड के लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने आज दूसरे दिन भी देहरादून के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने टपकेश्वर मंदिर में फोल्डिंग ब्रिज लगाने के निर्देश दिए हैं।
सतपाल महाराज ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण
सतपाल महाराज ने गुरुवार को प्रभावित क्षेत्रों में हुए सड़कों, पुलों को हुए नुकसान और उसके बाद किये जा रहे मरम्मत कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। मंत्री पहले राष्ट्रीय राजमार्ग 7, उत्तरांचल यूनिवर्सिटी, झाझरा सेतु के समीप और किमाड़ी-मसूरी रोड़ गजियावाला पहुंचे। जहां उन्होंने क्षतिग्रस्त सिंचाई विभाग में हुए नुकसान का आंकलन किया।
टपकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे महाराज
सतपाल महाराज ने टपकेश्वर महादेव मंदिर में हुए नुकसान का भी जायजा लिया। इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों को नवरात्रि से पहले तमसा नदी के दोनों ओर स्थित मंदिरों में आवागमन के फोल्डिंग ब्रिज लगाने की संभावना के भी निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें: टपकेश्वर महादेव मंदिर के महंत का बड़ा बयान, बोले – ‘भगवान को भूल गए अधिकारी’
तीन मार्गों को दुरुस्त करने का कार्य जारी
महाराज ने बताया कि क्षतिग्रस्त 8 सेतुओं में से 5 सेतुओं पर स्थाई रूप से कार्य करवा कर यातायात के लिए चालू करवा दिया गया है। देहरादून-मसूरी मोटर मार्ग में शिव मंदिर की पास क्षतिग्रस्त सेतु पर बैली ब्रिज बनाकर उसे यातायात के लिए खोल दिया गया है।