Dehradunhighlight

सतपाल महाराज ने सुनी पीएम मोदी के मन की बात, बोले ऑपरेशन सिंदूर ने बढ़ाया देश का मनोबल

प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ का 122वां संस्करण सुना. जिसे सुन महाराज ने कहा कि आपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देशवासियों पीएम मोदी के प्रति जो विश्वास जताया है. मन की बात कार्यक्रम उस विश्वास की एक महत्वपूर्ण कड़ी है.

सतपाल महाराज ने सुनी पीएम मोदी के मन की बात

महाराज ने रविवार को कारगी स्थित बहुगुणा कॉलोनी में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ पीएम मोदी के ‘मन की बात’ के 122वें संस्करण को सुना. महाराज ने कहा कि पीएम ने ‘मन की बात’ में वीर सैनिकों की बहादुरी का जो ज़िक्र किया, वह हर देशवासी को गर्व से भर देता है. महाराज ने कहा कि एस-400 रक्षा प्रणाली और भारतीय सैनिकों ने मिलकर दुश्मनों के अभेद्य कवच को ध्वस्त कर दिया, जो हमारे आत्मनिर्भर भारत की ताकत को दर्शाता है.

आतंकवादियों के अड्डों को चुन चुन कर किया नेस्तनाबूत

पूर्व रक्षा स्थायी समिति के अध्यक्ष के रूप में अपने अनुभव साझा करते हुए महाराज ने कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान अमेरिका ने अपना जीपीएस सिस्टम बंद कर दिया था जिससे हमें दुश्मनों की लोकेशन और अपने सैनिकों की लोकेशन का ठीक से पता नहीं चल पाया और हमारे केई सैनिक शहीद हो गए. इसी से सबक लेकर हमने खुद के जीपीएस सिस्टम को रिकमेंड किया और हमारा अपना सैटेलाइट सिस्टम “नाविक” अस्तित्व में आया. जिसकी सहायता से हमारी मिसाइलों ने आतंकवादियों के अड्डों को चुन चुन कर नेस्तनाबूत कर दिया.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button