Haridwarhighlight

31 मई को लक्सर दौरे पर मंत्री सतपाल महाराज, नीलधारा गंगा पर बने तटबंध का लेंगे जायजा

Cabinet minister Satpal maharaj

लक्सर : सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज का कल यानी 31 मई को लक्सर दौरे पर रहेंगे। सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज सिंचाई मंत्री बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज लक्सर के बालावाली राजकीय स्कूल मैदान में हेलीपैड से पहुँचेंगे जिसके बाद वहां से बालावाली नीलधारा गंगा पर बने तटबंध का जायजा लेंगे। प्रशासन ने एसडीएम लक्सर के साथ स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के कर्मचारियों को निर्देश दिए। बता दें कि जिला प्रशासन कल मंत्री सतपाल महाराज के दौरे को लेकर अलर्ट मोड पर है। लक्सर के बालावाली नीलधारा गंगा पर बने तटबंध का भी मंत्रु जायजा लेंगे।

आपको बता दें कि 2013 में आई बाढ़ में ये तटबंध टूट गया था। हर वर्ष इस टूटे तटबंध से कई हजार बीघा किसानों की भूमि बरसात में जलमग्न हो जाती है।

Back to top button