संजय दत्त के जीवन पर बन रही फिल्म की घोषणा के बाद से ही लोगो में खासा उत्साह है संजू बाबा की बायोपिक को लेकर..
सूत्रों के मुतबिक राजकुमार हिरानी निर्देशित संजय दत्त की बायोपिक को 180 करोड़ रूपये में खरीदा है। बताया जा रहा है कि ये सिर्फ एक्सीबिटरी प्राइज़ है और सेटेलाइट राइट्स को लेकर अलग डील होगी। सूत्रों के मुताबिक प्रॉफिट शेयरिंग के लिए 85-15 का करार हुआ है जिसके तहत मुनाफे का 85 प्रतिशत हिस्सा हिरानी और बाकी स्टूडियो को मिलेगा। फॉक्स के साथ इस फिल्म की डील की घोषणा हो गई है। बॉलीवुड के ट्रेड गलियारों में इस करार को लेकर काफी सरगर्मी है। बता दें कि राजकुमार हिरानी की पिछली फिल्म पीके सेटेलाइट और थिएट्रिकल राइट्स के साथ 110 करोड़ में बिकी थी।