Master Blaster: प्रोड्यूसर फिरोज ए नाडियाडवाला दर्शकों का एक बार फिर मनोरंजन करने आ रहे है। ‘हेरा फेरी’, ‘वेलकम फ्रेंचाइजी’ आदि सुपहिट फिल्मों के बाद अब वो एक और कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे है। हाल ही में प्रोड्यूसर ने एक घोषणा की है। इस कॉमेडी फिल्म में उन्होंने दो नए हीरो की जोड़ी को साथ लाने का प्लान बनाया है।
संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ एक साथ आएंगे नज़र
प्रड्यूसर फिरोज ने अपने नेक्स्ट प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है। इस फिल्म में उन्होंने बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त और एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ को कास्ट किया है। फिल्म का टाइटल ‘मास्टर ब्लास्टर’ है। फिल्म में एक्शन के साथ कॉमेडी का तड़का भी लगेगा। फिल्म में संजू बाबा और टाइगर श्रॉफ एक्शन करते नज़र आएंगे।
बॉलीवुड में ऐसा पहली बार होगा
फिल्म कि शूटिंग के लिए कास्ट हॉन्ग कॉन्ग, मकाऊ और चीन जाएगी। साथ ही कई अलग और नई तकनीक का भी फिल्म में इस्तेमाल किया जाएगा। जो की बॉलीवुड में पहली बार होगा। पहली बार संजय बाबा और टाइगर श्रॉफ एक साथ बड़े पर्दें पर अभिनय करते दिखाई देंगे। संजय ने टाइगर के पापा जैकी श्रॉफ के साथ कई फिल्में की है। अब वो उनके बेटे टाइगर के साथ फिल्म करने जा रहे है।
अक्षय के साथ नजर आएंगे टाइगर
वर्क फ्रंट की बात करें तो टाइगर जल्द ही अक्षय कुमार के साथ दिखाई देंगे। दोनों मियां छोटे मियां में अभिनय करते नज़र आएंगे। फिल्म अगले साल ईद के समय रिलीज़ हो सकती है। हसलही में फिल्म का धमाकेदार पोस्टर रिलीज़ किया गया था। जिसमें अक्षय और टाइगर हाट में बन्दूक और आर्मी यूनिफॉर्म पहने दिखाई दिए।