Big NewsAlmora

बड़ी खबर : रोडवेज बस से कुचलकर सफाई कर्मचारी की मौत, चालक मौके से फरार

अल्मोड़ा में एक रोडवेज बस ने माल रोड स्थित अंतरराज्यीय बस अड्डे में सफाई कर्मचारी को कुचल दिया। हादसे के बाद से ही चालक फरार है। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने जमकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई।

रोडवेज बस से कुचलकर सफाई कर्मचारी की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार को रोडवेज की एक बस (संख्या यूके-07- ए-4449) दिल्ली से बागेश्वर की ओर जा रही थी। लेकिन बस अल्मोड़ा के माल रोड पर खराब हो गई। बस को डिपो की ओर से बस को आईएसबीटी के वर्कशॉप तक पहुंचाने के लिए एक चालक को भेजा गया।

रोडवेज बस से कुचलकर मौत
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

चालक बस को लेकर आईएसबीटी तो पहुंचा लेकिन पहले तो उसने बस को गेट से टकरा दिया। जिसके बाद उसने डिपो के अंदर खड़ी पांच बसों को भी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के पीछे सफाई कर रहा कर्मचारी बस के टायर के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

1 kill in road accident
अल्मोड़ा बस स्टेशन

चालक मौके से फरार

हादसे के बाद से की बस का चालक मौके से फरार हो गया है। हादसे में सफाई कर्मचारी विकास उर्फ विक्की (36) पुत्र स्व. शिवचरण निवासी वाल्मीकी बस्ती की मौत हो गई। विक्की की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। हादसे की जानकारी पर वाल्मीकि समाज के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए। लोगों ने वहां जमकर हंगामा किया। जिसे पुलिस ने वहां पहुंचकर शांत कराया। पुलिस का कहना है कि फरार चालक की खोजबीन की जा रही है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button