Tiger vs Pathaan: फिल्म इंडस्ट्री के दो मेगा स्टार्स की बात की जाए और उसमें सलमान खान और शाहरुख़ खान का नाम ना आए ऐसा हो नहीं सकता। दोनों ही अभिनेता सलमान और शाहरुख़ की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। देश में ही नहीं दुनिया भर में उनके चाहने वाले मौजूद है।
दर्शक दोनों की फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर देखने का इंतज़ार करते रहते है। ऐसे में अगर ये दोनों फिल्म में एक साथ नज़र आते है तो फंस के लिए ये किसी ट्रीट से काम नहीं होगा। शाहरुख़ की फिल्म पठान में सलमान खान के कैमियो ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। ऐसे में अब ये दोनों सुपरस्टार एक साथ एक ही फिल्म में नज़र आने वाले है।

टाइगर वर्सेज पठान’ की स्क्रिप्ट हुई पूरी
फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ फिल्म की खबरें फैल रही थी। कहा जा रहा था की फिल्म में सलमान और शाहरुख़ एक साथ नज़र आएंगे। ऐसे में अब इस फिल्म में ऑफिसियल मुहर लग गई है।
यशराज फिल्म्स के द्वारा इसको प्रोड्यूस किया जा रहा है। इस फिल्म का निर्देशक डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद द्वारा किया जाएगा। खबरों की माने तो फिल्म की स्क्रिप्ट लगभग पूरी हो गई है। सलमान और शाहरुख़ ने इस फिल्म को फाइनल कर दिया है।
कब शुरु होगी फिल्म की शूटिंग
खबरों की माने तो फिल्म ‘टाइगर वर्सेस पठान’ की शूटिंग अगले साल मार्च में शुरू हो जाएगी। फिल्म की तैयारियां नवंबर से शुरू होंगी।
अगर फिल्म की निर्धारित समय पर शूटिंग शुरू हो जाती है तो जल्द ही सिनेमाघरों में फैंस को फिल्म देखने को मिल सकती है। फिल्म के लिए लोग अभी से ही काफी उत्साहित है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है की फिल्म रिलीज़ के समय सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी।
दिवाली पर रिलीज होगी अगली स्पाई थ्रिलर
पठान के बाद स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘टाइगर 3’ है। आदित्य चोपड़ा के यशराज फिल्म्स द्वारा प्रड्यूस की जा रही इस फिल्म में एक बार फिर सलमान और कटरीना की जोड़ी देखने को मिलेगी।
फिल्म टाइगर ट्री के लिए फैंस काफी उत्साहित है। हाल ही मरीन फिल्म का फर्स्ट लुक भी सलमान खान ने शेयर किया था। फिल्म इसी साल दिवाली में रिलीज़ होने जा रही है।