बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान आज कल सुर्ख़ियों में छाए हुए है। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘Tiger 3’ को लेकर दर्शक काफी उत्साहित है। फैंस फिल्म से जुड़े हर एक अपडेट का इंतज़ार करते रहते है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म दिवाली पर रिलीज़ की जाएगी। फिल्म में सलमान दोबारा से एक एजेंट के किरदार में नज़र आएंगे।
इस किरदार में आएंगे नजर
टाइगर ३ को डायरेक्ट मनीष शर्मा कर रहे है। इस फिल्म में बाकी दो पार्ट की तरह सलमान खान और कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में है। फिल्म में इमरान हाशमी विलन के रोल में दिखाई देंगे। फिल्म इसी साल नवंबर में दिवाली के महीने में रिलीज़ होने जा रही है।
सनी के बाद सलमान करेंगे बॉर्डर पार
ख़बरों की माने तो फिल्म में सलमान खान एक जासूस एजेंट की भूमिका अदा करेंगे। वो जासूस एजेंट के रूप में पडोसी मुल्क पाकिस्तान जाएंगे। फिल्म में दोनों देशों के बेच एक बेहतरीन एक्शन सीक्वेंस दिखाया जाएगा।
जिसके लिए मेकर्स काफी मेहनत कर रहे है। इमरान हाशमी फिल्म में एक आईएसआई एजेंट का रोल निभा रहे है। टाइगर 3 में बॉर्डर पार कर सलमान खान पाकिस्तान जाएंगे और दुश्मनो को धुल चटाएंगे।
शाहरुख़ खान भी आएंगे नज़र
टाइगर 3 से पहले फिल्म के दो पार्ट आ चुके है। दोनों पार्ट ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिन्दा है’ बॉक्स ऑफिस पर हिट हुए थे।
ऐसे में दर्शकों को फिल्म के तीसरे पार्ट से काफी उमीदें है। मेकर्स फिल्म को इसी साल दिवाली पर रिलीज़ करने की तैयारी कर रहे है। फिल्म में शाहरुख़ खान की स्पेशल अपीयरेंस भी दर्शकों को देखने को मिलेगी।