Tiger 3 OTT Release: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3(Tiger 3) सिनेमाघरों के बाद अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जारी हो गई है। एक्शन पैक्ड स्पाई थ्रिलर इस फिल्म का आनंद अब लोग घर बैठे हुए भी ले सकते है। सलमान की टाइगर ३ ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।
सलमान खान ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
इस बात की जानकारी खुद सलमान खान ने दी है। अभिनेता ने मूवी का पोस्टर जारी कर लिखा ‘तैयार हो जाइए…आ रहा है टाइगर। अमेज़न प्राइम वीडियो पर।’ दर्शक फिल्म को अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते है।
बीते साल नवंबर में रिलीज़ हुई इस फिल्म को दर्शकों से काफी प्यार मिला। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने जबरदस्त कमाई की। फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा द्वारा किया गया है। तो वहीं यश राज फिल्म्स ने इसे प्रड्यूस किया है। फिल्म टाइगर का तीसरा पार्ट थी। इससे पहले ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ आ चुकी है। टाइगर फ्रैंचाइज़ी को लोगों ने काफी प्यार दिया है।
Tiger 3 का टोटल कलेक्शन
टाइगर फ्रैंचाइज़ी की बाकी फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी सलमान खान के अपोजिट कैटरीना कैफ को कास्ट किया गया। इसके अलावा इमरान हाशमी, रिद्धि डोगरा भी अहम किरदार में नज़र आए। कलेक्शन की बात करें तो देशभर में फिल्म ने 282.79 करोड़ का कलेक्शन किया। बात करें वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो फिल्म ने 464 करोड़ की कमाई करने में कामयाब रही।
सलमान खान-कैटरीना वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान ‘द बुल’ में जल्द दिखाई देंगे। इसके साथ ही सलमान दबंग 4, किक 2 में भी अब हिनय करते नज़र आएंगे। तो वहीं कैटरीना आज कल अपनी फिल्म मैरी क्रिसमस को लेकर खबरों में बनी हुई है। 12 जनवरी को कैटरीना की ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म में कैटरीना के अलावा विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में है।