Entertainment

Tiger 3 Collection Day 14: वीकेंड पर ‘टाइगर 3’ की कमाई में आया उछाल! 14वें दिन किया इतना कलेक्शन

Tiger 3 Box Office Collection Day 14: सलमान खान और कैटरीना कैफ की स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘टाइगर 3’ 12 नवंबर को रिलीज की गई थी। फिल्म ने शुरूआती दिनों में काफी अच्छा कलेक्शन किया था।

लेकिन उसके बाद फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट आई है। ऐसे में दूसरे वीकेंड में फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला है। पिछले कुछ दिनों से फिल्म 3-5 करोड़ के बीच में ही कमाई कर रही थी।

टाइगर 3′ का 14वें दिन का कलेक्शन

खबरों की माने तो फिल्म ‘टाइगर 3’ ने 13वें दिन 3.8 करोड़ का कारोबार किया था। तो वहीं 14वें दिन फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला है। 14वें दिन फिल्म ने छह करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने देशभर में २५० करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ‘टाइगर 3’ ने टोटल 264.67 करोड़ का कलेक्शन किया है।

टाइगर फ्रेंचाइजी रही कामयाब

बता दें की टाइगर फ्रेंचाइजी की ‘टाइगर 3’ तीसरी फिल्म है। इससे पहले फिल्म ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ बड़े पर्दें पर रिलीज़ हो चुकी है। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। तीनो ही फिल्मों ने अच्छी कमाई की है। हालांकि फैंस को ‘टाइगर 3’ से काफी उम्मीदें थी।

‘टाइगर 3’ में नज़र आए ये कलाकार

‘टाइगर 3’ में जहां सलमान खान एक बार फिर अविनाश सिंह राठौड़ के किरदार में नज़र आएं। तो वहीं कैटरीना कैफ ने भी जोया के किरदार में वापसी की है। इमरान हाशमी ने फिल्म में विलेन का रोल अदा किया है। इसके अलावा फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो रोल है।

Back to top button