Entertainmenthighlight

कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद भी नहीं जीता रेस, तो कर डाला सलमान-ह्रितिक पर केस, हर्जाने की रकम सुन होश उड़ जाएंगे

अदालत में बॉलीवुड के दो सुपर स्टार सलमान खान और ऋतिक रोशन पर एक शख्स ने केस दर्ज कर दिया। ये केस पश्चिम ओड़िशा के कालाहांडी जिला उपभोक्ता अदालत में दर्ज किया गया है। शख्स का आरोप है कि कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद भी उसका बेटा रेस में हार गया। जिसके चलते उसने दोनों अभिनेता और कोल्ड ड्रिंक्स कंपनी पेप्सीको और विज्ञापन कॉउंसिल के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया।

कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद भी नहीं जीता रेस, तो कर डाला सलमान-ह्रितिक पर केस

दरअसल इस मामले में पहली सुनवाई 22 दिसंबर को हुई थी। तो वहीं दूसरी सुनवाई 19 जनवरी को होनी है। अब इसी को लेकर सलमान, ऋतिक और कोल्ड ड्रिंक कंपनी और विज्ञान कॉउंसिल के वकील तैयरियों में लग गए है।

हर्जाने की रकम सुन होश उड़ जाएंगे

शुरुआत से समझे तो ये पूरा मामला कोल्ड ड्रिंक कंपनी के विज्ञापन को लेकर है। दीपक दुबे ने ये मामला दायर किया है। मजे की बात तो ये है कि उसने हर्जाने के तौर पर सिर्फ एक रुपया मांगा है। इसी को लेकर ये केस काफी चर्चाओं में है।

कोल्ड ड्रिंक पीने से जीतेंगे रेस

याचिकाकर्ता दीपक दुबे का कहना है कि पुत्र ने कोल्ड ड्रिंक का विज्ञापन देखा। जिसके बाद उसने स्कूल में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। विज्ञापन देखकर उसे लगा कि कोल्ड ड्रिंक पीने से उसमें ताकत आ जाएगी और वो रेस जीत जाएगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

रेस ना जीत पाने की वजह से दीपक का बेटा काफी निराश हो गया। इसी के बाद अब दिपक ने विज्ञापन में अभिनय करने वाले सलमान खान और ऋतिक रोशन, कोल्ड ड्रिंक कंपनी और विज्ञापन कॉउंसिल पर मामला दर्ज किया।

Back to top button