Entertainment : Salman Khan Films: 'तेरे नाम' से लेकर टाइगर तक, ये हैं सलमान खान के करियर की कुछ आइकॉनिक फिल्में - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Salman Khan Films: ‘तेरे नाम’ से लेकर टाइगर तक, ये हैं सलमान खान के करियर की कुछ आइकॉनिक फिल्में

Uma Kothari
3 Min Read
Salman Khan birthday Salman Khan films Salman Khan movies

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान आज यानी 27 दिसंबर को अपना 59वां जन्मदिन (Salman Khan Birthday) मना रहे हैं। अपने लुक्स को लेकर वो शुरुआत से ही चर्चा में रहे है। हर उनके जन्मदिन पर फैंस उनके घर के बाहर सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए खड़े रहते हैं। साल 1965 में इंदौर में जन्में सलमान खान अपने फिल्मी करियर में कई बॉल्कबस्टर फिल्में दे चुके है। उनके कुछ आइकॉनिक किरदार आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। साथ ही उनकी कई फिल्में(Salman Khan Films) आज भी लोगों द्वारा पसंद की जाती है।

सलमान खान के करियर की कुछ बेहतरीन फिल्में (Salman khan Films)

हम आपके हैं कौन

साल 1994 में रिलीज हुई हम आपके हैं कौन आज भी दर्शकों की फेवरेट फिल्मों में से एक है। पारिवारिक ड्रामा इस फिल्म में सलमान खान ने प्रेम का किरदार निभाया था।

तेरे नाम

साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म तेरे नाम सुपरहिट हुई थी। इस फिल्म को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था। इमोशनल लव स्टोरी में सलमान के राधे के किरदार को काफी प्यार मिला था। सलमान की ये फिल्म उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में सलमान की एक्टिंग को भी काफी पसंद किया गया था।

मैंने प्यार किया

साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म मैंने प्यार किया काफी हिट साबित हुई थी। इस फिल्म में रोमांटिक हीरों प्रेम के किरदार में सलमान एक बार फिर दर्शकों का दिल लूटने में कामयाब हुए थे।

करण अर्जुन

सलमान खान और शाहरुख की इस फिल्म को आज भी याद किया जाता है। सिनेमा जगत की कल्ट क्लासिक्स में से एक में पुनर्जन्म की कहानी को दर्शाया गया है। फिल्म 1995 में रिलीज हुई थी।

टाइगर

‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी की फिल्म ‘एक था टाइगर’, और ‘टाइगर जिंदा है’ आदि फिल्मों को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। स्पाई थ्रिलर इन फिल्मों ने बॉलीवुड को इस जोनर में एक नया आयाम दिया। रॉ एजेंट टाइगर के रूप में सलमान ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीता।

बजरंगी भाईजान

बजरंगी भाईजान सलमान के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक में गिनी जाती है। जिसमें दर्शाया गया है कि प्यार और इंसानियत की कोई सीमा नहीं होता। फिल्म में पवन कुमार चतुर्वेदी के किरदार में सलमान खान का सीधा और इमोशनल अवतार लोगों को काफी पसंद आया।

‘दबंग’

दबंग फ्रेंचाइजी में चुलबुल पांडे के किरदार में सलमान खान छा गए। उनका फनी और ईमानदार पुलिसवाले का किरदार सभी को पसंद आया। इस फिल्म से उन्होंने ये साबित कर दिया कि वो कॉमेडी जॉनर में भी फिट बैठ सकते हैं।

इसके अलावा ‘अंदाज अपना अपना’, ‘वांटेड’ आदि फिल्मों को भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया। ये उनके आइकॉनिक करियर की कुछ बेहतरीन फिल्में है।

Share This Article