Entertainment : OMG 2: फिल्म को 'ए सर्टिफिकेट' मिलने से खुश नहीं है सद्गुरु, कहा-किशोरों को भी किया जाना चाहिए शामिल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

OMG 2: फिल्म को ‘ए सर्टिफिकेट’ मिलने से खुश नहीं है सद्गुरु, कहा-किशोरों को भी किया जाना चाहिए शामिल

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
OMG 2_SADHGURU

बॉलीवुड के एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म OMG 2 की स्क्रीनिंग सद्गुरु के लिए आयोजित की। ऐसे में अक्षय के साथ सद्गुरु ने एक वीडियो साझा किया। 

वीडियो में उनको फ्लांग डिस्क के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है। फिल्म को देखने के बाद सद्गुरु ने फिल्म की तारीफ की। साथ ही उन्होंने सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म को दिए गए ‘ए’ सर्टिफिकेट से भी आपत्ति जताई।

सद्गुरु ने किया ट्वीट

सद्गुरु ने ट्विटर पर ट्वीट किया, ‘नमस्कारम अक्षयकुमार। आप ईशा योग केंद्र में आए और मैंने ‘ओह माय गॉड- 2’ के बारे में जाना। युवाओं को उनकी शारीरिक जरूरतों को संभालने के बारे में शिक्षित करना सबसे आवश्यक है ।

अगर हम एक ऐसे समाज का निर्माण करना चाहते हैं जो औरतों की सुरक्षा और सम्मान के प्रति संवेदनशील हो। ये समय है की हमारा एजुकेशन सिस्टम युवाओं को उनके शरीर, दिमाग और भावनाओं को संभालने के लिए सक्षम बनाने पर ध्यान दें।

किशोरों के लिए भी है फिल्म आवशयक

दूसरे ट्वीट में सद्गुरु ने लिखा, इस केस में  ‘ए’ सर्टिफिकेट’ में किशोरों को शामिल किया जाना चाहिए। यही पर ये चीज़ सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। ह्यूमन बायोलॉजी और किसी व्यक्ति की जैविक आवश्यकताओं को समझने के लिए एजुकेशन जरुरी है। राष्ट्र के निर्माण के लिए ये बहुत जरुरी है। ये सभी लोगों के लिए निष्पक्ष और न्यायपूर्ण है।

11 को होगी फिल्म रिलीज

बता दें कि इस  फिल्म को सेंसर बोर्ड से ‘ए’ (सिर्फ एडल्ट के लिए) सर्टिफिकेट मिला है। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों  में रिलीज़ की जाएगी। फिल्म में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी के साथ  यामी गौतम अभिनय करते दिखाई देंगे।

Share This Article