ODI World Cup 2023: एशिया कप खत्म होने के बाद अब वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है। 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में BCCI से एक मांग की गई।
पूर्व भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी(MS Dhoni) को टीम से जुड़ने की मांग रखी गई। ये मांग ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बैट्समैन एडम गिलक्रिस्ट ने रखी है।
सचिन और MS Dhoni को जोड़ें टीम से
एडम गिलक्रिस्ट ने मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा ‘भारतीय खिलाड़ी होना और इंडिया में खेलना, ये जानने का दवा मैं नहीं कर सकता। लेकिन अगर मैं भारतीय क्रिकेट का हिस्सा होता तो सचिन और एमएस धोनी जैसे प्लेयर्स को टीम को समय देने के लिए कहता अगर वो फ्री होते और वो अपना अनुभव खिलाडियों के साथ शेयर करते।’
2011 में वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे कोहली
इंडिया के बेहतरीन पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी(MS Dhoni) की कप्तानी ने भारत ने साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी। उस समय विजेता टीम का हिस्सा रह चुके प्लेयर्स में से सिर्फ विराट कोहली ही है जो मौजूदा वक्त में भी टीम इंडिया का हिस्सा है। फाइनल में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 49 गेंदों में 35 रन बनाए थे।
ODI World Cup 2023 में भारत का पहला मैच
बता दें इस बार का वर्ल्ड कप भारत में खेला जाएगा। १२ साल बाद इंडिया ODI World Cup Host करने जा रहा है। जहां वार्म अप मैच 29 सितंबर से शुरू होंगे। तो वहीं 5 अक्टूबर से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। विष्व कप में पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा।
ये मैच अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में होगा। भारतीय टीम का विश्व कप का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ 8 अक्टूबर को है। पाकिस्तान से टीम इंडिया 14 अक्टूबर को आमने-सामने होगी। ये मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।