इस बार ODI World CUP 2023 की मेजबानी भारत कर रहा है। विश्व कप अक्टूबर-नवंबर के बीच होगा। कुल 48 मैच भारत के 10 अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे। विश्व कप की शुरुआत पांच अक्टूबर से होगी।
जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ओपनिंग मैच और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
सात साल बाद भारत आएगी पाकिस्तान
ICC ने मंगलवार यानी की 27 जून को विश्व कप का शेडूला जारी कर दिया था। ऐसे में ये तो साफ़ हो गया की पाकिस्तान भारत में विश्व कप खेलने को तैयार है। इस साल होने वाले एशिया कप के लिए भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और BCCI में भिड़ंत हो गई थी।
BCCI भारतीय टीम को ऐसा कप के लिए पाकिस्तान भेजने को तैयार नहीं थी। आखिर में ‘हाईब्रिड मॉडल के अनुसार एशिया कप खेला जाएगा। जिसमें कुछ मैच पाकिस्तान तो कुछ मैच श्रीलंका होस्ट करेगा। बता दें की पाकिस्तान सात साल बाद भारत का दौरा करेगी। इससे पहले 2016 में टी20 विश्व कप के समय पाकिस्तान की टीम भारत आई थी।

आठ अक्तूबर को है पहला मैच
ODI World CUP 2023 में आठ अक्टूबर को भारत की टीम अपना पहला मैच खेलेगी। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत की भिड़ंत होगी। राउंड रॉबिन फॉर्मेट में टीम बाकी टीमों के साथ भी मुकाबले खेलेगी। पॉइंट्स टेबल पर टॉप चार टीम सेमि फाइनल में प्रवेश करेगी। सेमीफइनल में जीतने वाली टीम फाइनल में मुकाबला खेलेगी।
इस दिन भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान
ODI World CUP 2023 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में ये मैच खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों ही टीम आपस में भिड़ेंगी।
10 शहरों में होंगे मुकाबले
विश्व कप के मुकाबले देश के 10 अलग-अलग शहरों में होंगे। जिसमें अहमदाबाद, हैदराबाद, दिल्ली, धर्मशाला, लखनऊ, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता, पुणे और मुंबई शामिल है। इसके अलावा हैदराबाद, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में 29 सितंबर से प्रैक्टिस मैच शुरू हो जाएंगे।
मैच तीन अक्टूबर तक चलेंगे। आठ टीमों ने विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। दो टीमें के स्थान को भरने के लिए जिम्बाब्वे में क्वालिफायर राउंड हो रहा है।