यूपी के आगरा से एक बेहद अजीबो गरीब मामला सामने आ रहा है। एक बहु ने सास को चखने में पनीर टिक्का और सलाद ना देने पर हंगामा खड़ा कर दिया। बहु की माने तो उसकी सास रोज शाम को शराब पीती है। ऐसे में शराब के साथ चखना भी मांगती है।
जब बहु ने सास को चखना देने से माना कर दिया तो दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। बात शादी टूटने तक पहुंच गई। इस पूरे मामलें की शिकायत बहु ने पुलिस में कवाई। पुलिस द्वारा ये मामला परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर किया गया है।
सास और बहु में झगड़े हुए शुरु
खबरों की माने तो युवती आगरा के लोहामंडी इलाके की रहने वाली थी। एक साल पहले युवती की शादी रामबाग इलाके के रहने वाले युवक से हो गई थी। युवक सरकारी अस्पताल में नौकरी करता है। शादी के कुछ ही महीनो बाद सास और बहु में लड़ाई शुरू हो गई। सास और बहु में झगड़े की वजह हैरान कर देने वाली है।
चखने में नहीं दिया पनीर टिक्का और सलाद
बहू ने आरोप लगाया है कि सास रोज शराब पीती है। शराब के साथ चखने में पनीर टिक्का और सलाद की मांग करती है। पहले पहले बहु ने सास की बात भी मानी। लेकिन रोज सास की शराब पीने की लत से बहु परेशन हो गई। इसी वजह से दोनों आपस में लड़ते थे। कई बार बहु ने चखने में पनीर टिक्का और सलाद सास को नहीं दिया। इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा बिगड़ा। और बात इतनी बिगड़ी की बहु घर छोड़ कर मायके चली गई।
बहू ने पुलिस में कराई शिकायत दर्ज
बहू ने अपनी सास की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामला परिवार से जुड़ा होने के कारन पुलिस ने ये केस परिवार परामर्श केंद्र को ट्रांसफर कर दिया है।