देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत को उत्तराखंड कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से जुड़ी एक पोस्ट के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हरदा खासे गुस्से में नजर आए। उन्होंने पोस्ट के बारे में एक के बाद एक दो ट्वीट किए और पोस्ट डालने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं, उत्तराखंड के कांग्रेसजनों से क्षमा प्रार्थी हूं। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर एक भ्रामक, झूठा, सत्य से कोसों परे समाचार बनाने का प्रयास किया गया है। आप सब इस तरीके के कुप्रयासों की निंदा करें। हम अपने प्रदेश अध्यक्ष के साथ खड़े हैं और इस समय कांग्रेस कोरोना पीड़ितों के साथ तो खड़ी है ही, देश और राज्य की सरकारों के साथ भी खड़ी है।
उन्होंने कहा कि ऐसे वक्त में इस समय, इस तरीके की हास्यास्पद बातें सोशल मीडिया पर डालना और उसके लिये सोशियल मीडिया का दुरुपयोग करना अत्यधिक निंदनीय है। एक झूठ, सफेद झूठ, शैतानी से भरा हुआ झूठ, प्रचारित करने वालों की में निंदा करता हूं और इस षड्यंत्रकारी व्यक्ति के खिलाफ मैं, साइबर कानून के अंतर्गत शिकायत दर्ज कर रहा हूं।