UttarakhandBig News

मंहगाई में न हो गहनों का दिखावा, इसलिए पहाड़ के लिए बना दिया ये नियम

उत्तराखंड के जौनसार-बावर क्षेत्र के कंदाड़ गांव ने शादी-ब्याह के दिखावे पर रोक लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब गांव की महिलाएं शादी में सिर्फ तीन गहने पहनेंगी। नियम तोड़ने पर 50 हजार का जुर्माना तय किया गया है।

शादी में महिलाएं पहनेंगी सिर्फ तीन गहने

दिखावे और प्रतिस्पर्धा के इस दौर में जहां अमीरों की शादियों की चकाचौंध गरीबों के लिए बोझ बनती जा रही है, वहीं उत्तराखंड के जनजातीय क्षेत्र जौनसार-बावर से एक मिसाल पेश करने वाली खबर आई है। चकराता तहसील के कंदाड़ गांव में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि अब शादी या पारिवारिक समारोहों में विवाहित महिलाएं सिर्फ तीन सोने के आभूषण ही पहनेंगी जिसमें नाक की फूली, कान के बुंदे और गले का मंगलसूत्र शामिल रहेगा। यह कदम समाज में समानता और सादगी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है ताकि गरीब परिवारों पर आर्थिक बोझ न बढ़े और वे अपनी क्षमता के अनुसार सादगी से विवाह संपन्न कर सकें।

jounsar bawar shadi me sirf teen gahne ka niyam
अब शादी में सिर्फ तीन गहने पहनेंगी महिलाएं

दिखावे पर लगेगी रोक

गांव की सामूहिक बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शादियों में बढ़ते दिखावे और अमीरों जैसी रस्मों की होड़ अब गरीब परिवारों के लिए बोझ बन गई है। ग्रामीणों ने कहा कि समाज में समानता तभी संभव है जब दिखावे की दीवारें टूटें और हर वर्ग एक समान नजर आए। अब गांव की विवाहित महिलाएं (राइणियां) शादी या किसी भी सामाजिक आयोजन में सिर्फ तीन पारंपरिक गहनों में ही हिस्सा लेंगी।

नियम तोड़ने पर लगेगा 50 हजार का जुर्माना

इस सामूहिक निर्णय से गरीब परिवारों को राहत मिलने की उम्मीद है। अब वे बिना सामाजिक दबाव के अपनी आर्थिक क्षमता के अनुसार सादगीपूर्ण ढंग से शादी-समारोह कर सकेंगे। गांव की बैठक में यह भी तय हुआ कि जो महिला इस नियम का उल्लंघन करेगी, उस पर 50 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा।

जौनसार बावर शादी नियम, कंदाड़ गांव, उत्तराखंड खबर, सादगीपूर्ण शादी, दिखावे पर रोक, ग्रामीण निर्णय, Uttarakhand News, शादी खर्च, Tribal Culture, समानता अभियान

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button