प्रदेश में भारी बारिश के कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रूद्रप्रयाग में अतिवृष्टि के कारण भारी नुकसान कीखबरें सामने आ रही है। भारी बारिश के कारण मकान धवस्त होने और खेतों को भी नुकसान हुआ है।
अतिवृष्टि से रूद्रप्रयाग में भारी नुकसान
रूद्रप्रयाग के ऊखीमठ तहसील के ग्राम पंचायत कांन्दी में अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। भारी बारिश के कारण ग्राम पंचायत की गटपार तोक में कई खेतों में मलबा आ गया है। इसके साथ ही जाबरी-कान्दी-मोहनखाल मोटर मार्ग पर लगातार मलबा आ रहा है।
कई जगह मलबा आने से मार्ग बाधित
रूद्रप्रयाग में भारी बारिश के कारण मलबा आने से की मार्ग बाधित हो गए हैं। जाबरी-कान्दी- मोहनखाल मोटर मार्ग पर भी भारी मात्रा में मलबा आने से मार्ग कई जगह पर बाधित हो गया है। इसके साथ ही बारिश के कारण कई मकानों को भी नुकसान हुआ है।
बारिश के कारण ढह गया मकान
भारी बारिश ने हाहाकार मचाया हुआ है। जहां एक ओर बारिश के कारण खेतों को भी भारी नुकसना हो गया है तो वहीं दूसरी ओर पूर्णिमा देवी का मकान ढह गया। गनीमत रही कि मकान में कोई नहीं था। जिस कारण कोई बड़ा हादसा होते-होते बच गया। जबकि कई मकानों में दरारें भी आ गई हैं।