Rudraprayaghighlight

भगवान केदार के शीतकालीन प्रवास ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचे DM, गाया शिव भजन, मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु

उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग जिले के DM प्रतीक जैन एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गए हैं। इस बार वजह कोई निरीक्षण या प्रशासनिक कार्रवाई नहीं, बल्कि भगवान शिव को समर्पित एक भजन है, जिसने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है।

ओंकारेश्वर मंदिर में IAS प्रतीक जैन ने गाया शिव भजन

प्रतीक जैन साल 2018 बैच के उत्तराखंड कैडर के IAS अधिकारी हैं, पहले भी केदारनाथ पैदल मार्ग के निरीक्षण के दौरान अपने बेबाक और जमीनी अंदाज के कारण खूब चर्चा में रहे। उनके कई वीडियो तेजी से वायरल हुए थे। लेकिन इस बार DM जैन का एक अलग ही रूप सामने आया है। भगवान केदारनाथ के शीतकालीन प्रवास स्थल उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में आयोजित भजन और पूजा कार्यक्रम के दौरान वे प्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी का लोकप्रिय गीत ‘शिव कैलाशो के स्वामी’ पूरे सुर और लय के साथ गाते हुए नजर आए।

मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु

कार्यक्रम में मौजूद श्रद्धालु और अधिकारी इस अनोखे दृश्य को कैमरे में कैद करते रहे। देखते ही देखते DM प्रतीक जैन का यह भजन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में उनका सधा हुआ सुर और भक्ति भाव लोगों को खूब पसंद आ रहा है। बता दें उत्तराखंड सरकार इन दिनों शीतकालीन यात्रा को लेकर लगातार प्रचार-प्रसार में जुटी है। DM प्रतीक जैन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही लोग उनकी तारिफ करते नहीं थक रहे हैं।

ये भी पढ़ें: बिना बताए जिला अस्पताल पहुंचे DM, मरीजों से लिया फीडबैक, CT स्कैन और सर्जरी यूनिट पर बड़ा फैसला

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button