UttarakhandBig NewsUttarkashi

नहीं थम रहा पुरोला में बवाल, भाजपा नेता ने लगाए हिन्दू संगठन पर आरोप, समुदाय विशेष कर रहा खंडन

उत्तरकाशी के पुरोला में तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बढ़ते बवाल के चलते पुरोला छोड़ चुके भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने सोशल मीडिया में एक बयान जारी किया है।

भाजपा नेता ने बयान जारी करते हुए कहा कि पुरोला में हिन्दू संगठन द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान समुदाय विशेष की महिलाओं के लिए अपशब्द बोले गए थे।

समुदाय विशेष के स्थानीय लोगों ने किया खंडन

पुरोला में रह रहे समुदाय विशेष के बाले खां सहित अशरफ और जावेद ने भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो.जाहिद मलिक के बयान का खंडन किया है। उनका कहना है की 29 मई को पुरोला में जो प्रदर्शन हुआ था। उसमें उनके समुदाय की महिलाओं के लिए कोई भी उपशब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इस संबंध में उन्होंने पुरोला के उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा है।

ये है मामला

उत्तरकाशी के पुरोला में बीते 26 मई को एक नाबालिग छात्रा को भगाने के आरोप में एक मुस्लिम और एक हिन्दू युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना के बाद से ही पुरोला में मुस्लिम समुदाय के विरुद्ध ग्रामीणों और व्यापारियों ने मोर्चा खोला हुआ है। इस दौरान समुदाय विशेष के भाजपा नेता ने हिन्दू संगठन पर आरोप लगाते हुए कहा कि हिन्दू संगठन द्वारा उनके समुदाय की महिलाओं के लिए अपशब्द बोले गए हैं।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button