highlightUttarkashi

उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में टूर्नामेंट के दौरान बवाल, मौके पर पुलिस

Breaking uttarakhand newsउत्तरकाशी : उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान जमकर बवाल हुआ। इससे भीड़ में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी मिली है कि टूर्नामेंट में मैच में अंतिम 3 ओवर बचे थे, जिसको देखते हुए बाडागडी की टीम की जीत लगभग तय थी लेकिन उसी टीम के समर्थकों ने मैदान में घुसकर मैच में ही बवाल खड़ा कर दिया।

बाडॉगडी टीम के एक सपोर्टर ने मैदान में घुसकर स्टंप उखाड़कर फेंक दिए जिसे देख बाकी दर्शन भड़क गए और वो भी मैदान में घुस गए। हंगामे के बीच पुलिस फोर्स वहां पहुंची और जैसे तैसे मामले को शांत कराया। मैच शुरु नहीं हो पाया लेकिन दर्शकों की भीड़ मैदान में जुटी रही।

Back to top button