Sports

RR vs SRH: जयपुर में हैदराबाद और राजस्थान की होगी टक्कर, जाने टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच का हाल 

आईपीएल 2023 का 52वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) के बीच खेला जाएगा। राजस्थान को पिछले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। तो वहीं SRH को भी पिछले मैच में KKR से हार मिली थी। दोनों ही टीम जीत के जज्बें के साथ मैदान में उतरेंगी। 

हैदराबाद को करना होगा अच्छा प्रदर्शन

राजस्थान को अपने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटन्स से नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। राजस्थान की टीम के बल्लेबाजों ने ख़राब प्रदर्शन किया। इसके बाद गेंदबाज विकेट लेने में भी सफल नहीं रहे। पॉइंट्स टेबल पर इस वक्त राजस्थान चौथे स्थान पर है। अगर टीम को प्लेऑफ में जाना है तो बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

तो वहीं बात की जाए हैदराबाद की तो इस सीजन टीम संघर्ष कर रही है। पॉइंट्स टेबल पर SRH सबसे निचे है।  टीम ने ही बल्लेबाजी और न ही गेंद बाजी में अच्छा प्रदर्शन कर पा रही है। गेंदबाजों में केवल मार्कंडेय और भुवनेश्वर कुमार ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। हैदराबाद  को प्लेऑफ में जगह बनाने  के लिए आने वाले सारे मैच खेलने होंगे।

पिच रिपोर्ट

दोनों ही टीमों के बीच ये मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान में बल्लेबाजों के साथ स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। इस मैदान में पहली पारी का एवरेज स्कोर 170 से ऊपर है। पिछले मैच में राजस्थान ने 118 रन बनाए थे।

राजस्थान रॉयल्स ने अपने होम ग्राउंड पर अब तक 49 मुकाबले खेले है। जिसमें से टीम को 33 मैचों में जीत मिली है। तो वहीं 16  मैचों में टीम को हार का स्वाद चखना पड़ा। 11 बार राजस्थान ने इन मैचों में पहले बल्लेबाजी करके जीते है। जबकि 22 मैच टीम ने पहले गेंदबाजी करके जीते है।

मौसम का हाल

जयपुर के मौसम की बात करें तो आसमान में बादल रहेंगे। दोनों ही टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले में 10 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। जयपुर का तापमान 38-25 डिग्री सेलसियस के बीच होगा। आज के दिन ज्यादातर धुप ही निकलेगी।

टीमों की संभावित प्लेइंग 11 

RR प्लेइंग-11: संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिकल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

SRH प्लेइंग-11: एडन मारक्रम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, अब्दुल समद, मार्को यान्सिन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, मयंक मार्कंडे।

Back to top button