highlightNainital

हल्द्वानी जा रहें हैं तो दें ध्यान, कल से अगले छह दिन लागू रहेगा रूट डायवर्जन प्लान

हल्द्वानी के काठगोदाम में गौला पुल की मरम्मत का काम होने के कारण अगले छह दिन तक रूट डायवर्जन रहेगा। हल्द्वानी में 27 अगस्त से लेकर 2 सितंबर तक पुल पर भारी वाहनों की एंट्री पर रोक रहेगी। पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले और नारीमन तिराहा से गोलारोड की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन नारीमन तिराहा से डायवर्ट होकर कॉलटैक्स तिराहा से पनचक्की होते हुए लालडॉट और ऊँचापुल से अपने गन्तव्य को जाएंगे।

बरेली रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन

1. मोतीनगर से डायवर्ट होकर गन्ना सेंटर होते हुए पंचायतघर से आरटीओर रोड का प्रयोग कर ऊंचापुल और लालडॉट तिराहा से पनचक्की होते हुए काठगोदाम से अपने गन्तव्य को जाएंगे।

2. डिबेर कट तिराहा से डायवर्ट होकर शीतल होटल तिराहा होते हुए पंचायतघर से आरटीओर रोड का प्रयोग कर लालडॉट तिराहे से पनचक्की होते हुए काठगोदाम से अपने गन्तव्य को जाएंगे। पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले कोई भी भारी वाहन तीनपानी बाईपास तिराहा से गोलाबाईपास रोड का प्रयोग नहीं करेगा।

3. रामपुर रोड से आने वाले और पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन पंचायतघर तिराहा से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड होते हुए ऊंचापुल और लालडॉट तिराहा से पनचक्की होते हुए काठगोदाम से अपने गन्तव्य को जाएंगे।

4. चोरगलिया रोड से आने वाले और पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन कुंवरपुर और खेड़ा चौराहा से डायवर्ट होकर गोलापुल होते हुए तीनपानी तिराहा से डिबेर कट होते हुए शीतल होटल तिराहे से पंचायतघर तिराहा से आरटीओ रोड का प्रयोग कर लालडॉट तिराहा से पनचक्की होते हुए काठगोदाम से अपने गन्तव्य को जाएंगे।

5. बड़ी सब्जी मंडी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन बड़ी मण्डी द्वितीय गेट से सतवाल पैट्रोल पंप तिराहा होते हुए टीपी नगर तिराहा से पंचायतघर तिराहा होते हुए आरटीओ रोड का प्रयोग कर ऊंचापुल और लालडॉट तिराहा से पनचक्की होते हुए काठगोदाम से अपने गन्तव्य को जाएंगे।

छोटे वाहनों का डायवर्जन

1- पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले और गोलाबाईपास रोड का प्रयोग कर गोलापार, बरेली रोड, रामपुर रोड और चोरगलिया रोड की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन नारीमन तिराहा से कॉलटैक्स तिराहा होते हुए हाईडिल तिराहा से अपने गन्तव्य को जाएंगे।

2- बरेली रोड से आने वाले और पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन तीनपानी बाईपास तिराहा से मंडी तिराहा होते हुए मंगलपड़ाव से नैनीताल रोड होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे।

3- रामपुर रोड से आने वाले और पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन रामपुर रोड से टीपीनगर तिराहा होते हुए आईटीआई तिराहा से सिंधी चौराहा से नैनीताल रोड होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे।

4- चोरगलिया रोड से आने वाले और पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन कुंवरपुर तिराहा और खेड़ा चौराहा से डायवर्ट होकर गोलापुल होते हुए बनभूलपुरा और तीनपानी तिराहा से अपने गन्तव्य को जाएंगे।

5- गौलापार रोड (खेड़ा, कुँवरपुर, कालीचौड़ आदि) से काठगोदाम की ओर आने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन खेड़ा चौराहा से गोलापुल होते हुए बनभूलपूरा से अपने गन्तव्य को जाएंगे।

6- गौलापार रोड से हेड़ाखान की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन काठगोदाम थाना वन बैरियर से अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button