Big NewsHaridwar

रूड़की : सरकार ने दी दुकानें खोलने की छूट, व्यापारियों के खिले चेहरे, फिर उमड़ी भीड़

CM Tirath Rawat

रूड़की : बीते दिन सरकार ने ओपी में संशोधन कर नई s.o.p. जारी की है जिसमें कई तरह की छूट है लोगों और व्यापारियों को दी गई है बता दें कि सरकार ने दर्जी कारपेंटर कपड़े सॉफ्टवेयर समेत कई दुकानों खोलने की अनुमति दी है जिसके बाद आज दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोली और उनके चेहरे खिले हुए नजर आए वह इस दौरान लोगों की भीड़ भी देखने को मिली। इतना ही नहीं लोग सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए।

वह इस भीड़ के बाद एक बार फिर से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। एक बार फिर लोगों की लापरवाही के चलते कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं जिस पर शासन प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है। ऐसे ही लापरवाही के कारण पिछले बार कोरोना के मामले बढ़ गए थे ।

Back to top button