Haridwar

रुड़की : स्टील फैक्ट्री में मजदूर की करंट लगने से मौत, जमकर हंगामा, मौके पर पुलिस

ayodhaya ram mandir
रूड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र यूपी बॉन स्टील फैक्ट्री में आज फिर एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई जिसके बाद मृतक के परिजनों ने भीम आर्मी कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर फैक्ट्री के बाहर जोरदार हंगामा काटा। मृतक के पिता का आरोप है कि कंपनी के मालिक बहुत बाहुबली है और मजदूर की मौत के बाद उसे सीधे उत्तरप्रदेश के मुज़फ्फरनगर ले जाया गया, जहाँ वह अपने मन मुताबिक कानूनी कार्यवाही करा सके। धरना दे रहे लोगों का यह भी आरोप है कि जब तक पीड़ित पक्ष को इंसाफ नही मिल जाता तब तक फैक्ट्री का कोई कार्य नहीं होना दिया जाएगा। मामले की नजाकत को भांपते हुए मंगलौर कोतवाली के अधिकारी मय फोर्स के फैक्ट्री के बाहर लगातार नज़र रखे हुए है। वहीं मंगलौर सीओ अभय प्रताप सिंह का कहना है कि पूरा मामला उनके संज्ञान में है और इस मामले  में जाँच कर कार्यवाही की जाएगी।

Back to top button