Haridwarhighlight

रुड़की : कुछ लोगों को बेवजह घूमना अच्छा लगता है, लेकिन पुलिस छोड़ेगी नहीं, सख्त चेकिंग

Breaking uttarakhand newsरुड़की : सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशानुसार 10 बजे की बाद पूर्ण कर्फ्यू लगाया गया है जिसमे सिर्फ मेडिकल हेतु छूट प्रदान की गई है. उसके बावजूद भी कुछ लोगों को बेवजह घूमना अच्छा लगता है, जिसको देखते हुए थाना चौकियों की पुलिस के साथ साथ यातयात पुलिस भी एक्शन मोड़ में आ गयी है और अनावश्यक घूमने वाले लोगों को कोविड के नियमों का पालन करने के लिए पुलिस ने काफी लोगों के चालान भी काटे और जो मेडिकल संबंधित लोग थे सिर्फ उन्हीं को जाने दिया गया। बाकी लोगों पर चालानी कार्यवाही करते हुए उनको समझा कर भेजा गया है। वहीं यातायात पुलिस के सब इंस्पेक्टर योगेश सक्सेना ने बताया कि जो भी 10 बजे के बाद अनावश्यक घूमता दिखाई दिया उसके ऊपर चालानी कार्यवाही के साथ-साथ कोविड के नियमों के अनुरूप मुकदमा भी किया जाएगा।

Back to top button