Haridwarhighlight

रुड़की : खनन माफिया ने महंत को पहले दिखाया चाकू, फिर ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश

devbhoomi news

रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को श्री कृष्ण प्रणामी कल्याण आश्रम के संचालक सागर सिंधु महाराज ने तहरीर सौंपी। सिंधु महाराज ने पुलिस को बताया कि वह टोडा एहतमाल में आश्रम में निवास करते हैं और आश्रम की भूमि काफी दूरी में फैली हुई है जो कि रेतीली है. शिकायत करते हुए कहा कि आज सुबह करीब साढ़े चार से पांच के बीच उन्होंने देखा कि आश्रम की भूमि पर कुछ लोग खनन कर रहे हैं।

सागर सिंधु के अनुसार वह गाड़ी में सवार होकर घूम कर वहां पहुचे और उन्होंने खनन कर रहे लोगों को रोकने की कोशिश की। सागर सिंधु का आरोप है कि खनन कर रहे पांच लोगों में से एक युवक चाकू लहराते हुए उनके पास आया और हमला कर दिया जिसमें वह बाल बाल बच गए और जमीन पर गिर पड़े. आरोप है कि जैसे ही वह जमीन पर गिरे तो खनन माफियाओं ने उनके ऊपर ट्रेक्टर चढ़ाने की कोशिश की जिसमें किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई और वहां से भागने के बाद सूचना पुलिस को दी।

वहीँ काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए लेकिन तब तक आरोपी भाग गए। वहीं अब पुलिस तहरीर के आधार मामले की जांच में जुटी है

Back to top button