Big NewsHaridwar

रुड़की बिग ब्रेकिंग : शौचालय परिसर के कमरे में चल रहा था देह व्यापार का धंधा,जॉइन्ट मजिस्ट्रेट ने मारा छापा, गिरफ्तार

Big sex racket busted in haldwani

रुड़की : रुड़की के पिरान कलियर में रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने छापेमारी कर शौचालय में आपत्तिजनक स्थिति में महिला और पुरुष को पकड़ा है। दोनों को पुलिस के सपुर्द्ध कर दिया है। वहीं शौचालय संचालक मौके से फरार हो गया।

कलियर में दरगाह की ओर से शौचालय का निर्माण किया गया है पहले यह शौचालय ठेके पर संचालित किया जा रहा था लेकिन पिछले कई दिनों से ठेका समाप्ति के बाद अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है।

वहीं रूड़की ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट को सूचना मिली कि शौचालय परिसर में बनाये गए कमरे में देह व्यापार हो रहा है. सूचना पर ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने मौके पर छापेमारी की तो शौचालय के अंदर बने कक्ष में आपत्तिजनक स्थिति में एक महिला और पुरुष को पकड़ा। छापेमारी के दौरान शौचालय को अवैध रूप से संचालित करने वाला व्यक्ति मौके से फरार हो गया। वहीं जेएम ने स्थानीय पुलिस को मौके पर बुलाकर महिला और पुरुष को पुलिस के सपुर्द्ध कर दिया। ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल का कहना है कि शिकायत मिली थी कि शौचालय में गलत कार्य किया जा रहा है. छापेमारी के दौरान महिला पुरुष को पकड़ा है. जल्द ही संचालन कर्ता को भी पकड़ा जाएगा।  और व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।

Back to top button