Sports

ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हारने के बाद रोहित शर्मा ने बल्लेबाजों की लगाई क्लास, कहा, जहां खेल कर बड़े हुए वहीं नहीं कर पाए अच्छा प्रदर्शन 

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हारने का आरोप बल्लेबाजों पर लगाया है। उन्होंने कहा की जहा खेल कर बड़े हुए वहीं रन नहीं बना पाए। उन्होंने कहा लक्ष्य ज्यादा बड़ा भी नहीं था। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की ओडीआई सीरीज चल रही थी। जहा कल यानी बुधवार को तीसरा और निर्णायक मैच था। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रनों से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। 

248 रनों पर ही ढेर हुई भारतीय टीम

एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसमें उन्होंने 49 ओवर में 269 रन बनाए। जिसके जवाब में भारतीय टीम 49 वे ओवर में 248 रनों पर ही ढेर हो गई।

270 रनों का पीछा करते हुए भारतीय कप्तान रोहित ने 30 रन और शुभमन गिल ने 37 रन बना कर एक अच्छी शुरुआत दी। दोनों ही ओपनर्स के आउट होने के बाद केएल राहुल 32 रन बनाकर आउट हो गए।

विराट ने 54 रनों की पारी खेली पर अंत तक नहीं टिक पाए। वहीं सूर्यकुमार शुन्य पर आउट होकर  पवेलियन लौट गए। जिसके चलते 248 रन बना कर पूरी भारतीय टीम आल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया यह मुकाबला 21 रनों से जीत गया । मैच के बाद रोहित ने मैच की हार का जिम्मा बल्लेबाजों पर थोप दिया। उन्होंने बल्लेबाजों की जमकर क्लास लगाई।

हम जहां खेल का बड़े हुए वहीं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए

रोहित ने कहा मुझे नहीं लगता लक्ष्य इतना बड़ा था। हमने अच्छि बल्लेबाजी नहीं की। साझेदारी बहुत ही महत्वपूर्ण होती है और इस मैच में हम साझेदारी नहीं कर पाए। आप इस प्रकार के विकेटों में खेलकर बड़े हुए हो, तो यह आवश्यक है की आप अच्छा प्रदर्शन करों । एक शुरुआत के बाद,एक बल्लेबाज के लिए जरुरी था की वो मैच को अंत तक लेकर जाए। अंत तक बल्लेबाजी करें। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

ऑस्ट्रेलिया को दिया जीत का श्रेय

भारतीय कप्तान ने आगे  कहा हमने जनवरी से अब तक नौ ओडीआई खेल चुके है। हम इन मैचों से बहुत सी सकारात्मक चीज़ें ले सकते है। हमें यह समझना होगा की हमे कहां सुधर करने की आवश्यकता है। मैच में हार का श्रेय पूरी टीम को जाता है। हम इस सीरीज से बहुत सी चीज़ें सीख सकते है।साथ ही इस जीत का श्रेय ऑस्ट्रेलिया को जाता है। उनके दोनों स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर दवाब बनाया।

Back to top button