
हरिद्वार के रानीपुर क्षेत्र अंतर्गत सुमननगर में गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीन नकाबपोश बदमाशों ने बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया। देर रात हथियारों से लैस बदमाश छत के रास्ते घर में घुसे और तमंचा व चाकू के बल पर लाखों के जेवर और नकदी लूटकर फरार हो गए।
अमित शाह के दौरे के बीच रानीपुर में सनसनीखेज लूट
पीड़ित अनिल कुमार निवासी सुमननगर, सलमपुर मदद के अनुसार बदमाशों ने करीब 6 लाख के जेवरात और लगभग 88 हजार की नकदी लूटी। बदमाशों ने परिवार के लोगों को पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे परिवार दहशत में है।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल सहित आला अधिकारियों द्वारा लगातार मुस्तैदी के निर्देश दिए जाने के बावजूद इस लूट की घटना ने सुमननगर क्षेत्र में पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें: अमित शाह के दौरे से पहले हरिद्वार में हाई अलर्ट, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की गाड़ी को बॉर्डर पर रोका