DehradunBig News

दून में दिनदहाड़े लूट, पुलिस ने किया एक आरोपी को अरेस्ट, आरोपियों की ऐसे की थी मदद

देहरादून शहर के पॉश इलाके वसंत विहार क्षेत्र में अनुराग चौक स्थित पर्ल हाइट्स अपार्टमेंट में दिनदहाड़े चाकू की नोंक में लूट मामले में पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। बताया जा रहा है आरोपी ने घटनास्थल की रेकी कर घटना में शामिल अन्य आरोपियों को पहुंचाया घटनास्थल तक पहुंचाया था।

पुलिस ने किया एक आरोपी को अरेस्ट

पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किये आरोपित ने घटनास्थल की रेकी कर घटना में शामिल अन्य आरोपियों को घटनास्थल पर पहुंचाया था। पुलिस ने आरोपी से लूट के साढ़े तीन लाख रूपए बरामद भी बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस मुख्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही है।

चाकू की नोंक पर दिया लूट की वारदात को अंजाम

बता दें शनिवार को तीन बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में दून शहर के पॉश इलाके में लूट की घटना को अंजाम दिया है। थाना वसंत विहार क्षेत्र के अंर्तगत पर्ल हाइट्ल सोसाइटी में छठी मंजिल पर दिनदहाड़े फ्लैट में तीन बदमाशों ने चाकू की नोंक पर परिवार को बंधक बनाकर लाखों रुपए की नकदी और करीब 20 तोला सोना लूट लिया।

बदमाश ने दिनदहाड़े दिया लूट को अंजाम

वसंत विहार थाना क्षेत्र के इलाके में स्थित पर्ल हाइट्स सोसाइटी के छठी मंजिल पर विकास त्यागी अपने परिवार के साथ रहते हैं। पुलिस के मुताबिक शनिवार दोपहर लगभग तीन बजे तीन बदमाश दिनदहाड़े विकास त्यागी के घर में बेल बजाकर घुसे और परिवार को चाकू और तमंचा दिखाकर बंधक बना लिया।

पीड़ित से ही फरार होने के लिए कराई गाड़ी की व्यवस्था

इस दौरान बदमाशों ने विकास त्यागी के घर से 8 लाख रुपए और करीब 20 तोला सोना की लूट की घटना को अंजाम दिया। यहीं नहीं बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद जाते समय विकास त्यागी से ही गाड़ी की व्यवस्था कराई और विकास के छोटे भाई को अपने साथ ले गए। उत्तराखंड की सीमा पार करके बदमाशों ने विकास त्यागी के भाई को 500 रुपए देकर कार समेत वापस भेज दिया।

आरोपियों की तलाश में दून पुलिस

घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। परिजनों द्वारा देर रात पुलिस को मामले की तहरीर दी गई है। दून पुलिस बदमाशों की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सभी बॉर्डर पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। घटना के बाद पुलिस की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button