UttarakhandhighlightUttarkashi

गंगोत्री के पास रोडवेज की बस हुई हादसे का शिकार, 32 यात्री थे सवार

गंगोत्री से उत्तरकाशी मुख्यालय की ओर आ रही रोडवेज की बस शुक्रवार सुबह हादसे का शिकार हो गई। बस के टायर सड़क से बाहर निकल गए। गनीमत ये रही कि हादसा बड़ा नहीं हुआ। बस में उस दौरान 32 यात्री सवार थे।

बड़ा हादसा होने से टला

जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी दिलमोहन बिष्ट ने बताया की चालक ने गलत साइड में स्टेयरिंग काट दिया था। इस कारण कोई बड़ा हादसा होते हुए बच गया। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं। सभी यात्रियों को दूसरी बस में भेजा गया। वहीं बस को निकालने के लिए मौके पर क्रेन बुलाई जा रही है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button