हल्द्वानी में रोडवेज बस ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी। जिस से स्कूटी से बेटा छिटक गया। लेकिन मां को कुचलते हुए रोडवेज बस आगे निकल गई। जिस से महिला की मौत हो गई। जबकि बेटा घायल है।
बेटे के सामने मां को कुचलते हुए निकली रोडवेज बस
हल्द्वानी के काठगोदाम में दर्दनाक हादसा हो गया। यूपी रोडवेज की रामपुर डिपो की बस ने रामपुर रोड पर एक स्कूटी को टक्कर मार दी। जिस से स्कूटी सवार बेटा और मां सड़क पर गिर गए। मां को रोडवेज बस कुचलते हुए आगे बढ़ गई। महिला को राहगीर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद से चालक बस छोड़ कर फरार
हादसे में बेटे को भी चोटें आई हैं। इस हादसे के बाद चालक बस को सड़क पर ही छोड़कर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्कूटी और बस को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
मकान के लिए लेने जा रहे थे टाइल्स
मिली जानकारी के मुताबिक आदर्श कॉलोनी काठगोदाम निवासी ज्योति जंतवाल (45) पत्नी राजेंद्र सिंह अपने बेटेगौरव जंतवाल के साथ रविवार को सुबह करीब 11 बजे स्कूटी से रामपुर रोड पर अपने मकान के लिए टाइल्स देखने के लिए जा रही थी। इसी दौरान हीरो शोरूम से 50 मीटर की दूरी पर रामपुर डिपो की बस ने पीछे से स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसमें ज्योति जंतवाल की मौत हो गई।