Big NewsChamoli

भारी बारिश के कारण बह गई सड़क, बद्रीनाथ हाईवे हुआ बंद

भारी बारिश का कहर हर ओर देखने को मिल रहा है। चमोली में भारी बारिश के कारण सड़क का एक हिस्सा बह गया। जिस कारण बद्रीनाथ हाइवे बंद हो गया है।

कंचन गंगा में बोल्डर गिरने से बही सड़क

बद्रीनाथ हाईवे पर कंचन गंगा में पहाड़ी से मलबा व बोल्डर गिरने से सोमवार देर रात सड़क बह गई। सड़क के बहने से बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया है। हाईव के बंद होने के कारण बदरीनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर ही रोक दिया गया है।

कौड़ियाला से लेकर मूल्यागांव तक बंद है हाईवे

लगातार बारिश होने के कारण बद्रीनाथ हाईवे पर लगातार मलबा गिर रहा था। जिसके चलते सोमवार देर रात कौड़ियाला से लेकर मूल्यागांव तक बंद हो गया है। जिस कारण यात्रियों को से सुरक्षित स्थानों पर ही रूकने की अपील की गई थी।

सड़क खोलने के लगातार किए जा रहे हैं प्रयास

बद्रीनाथ हाईवे पर मलबा व बोल्डर गिरने से कौड़ियाला, धौलीधार, अटाली गंगा व मूल्यागांव तक बंद है। इस मार्ग को खोलने की लगातार कोशिश की जा रही है। हाईवे को खोलने के अटाली गंगा पर मशीनें कार्य कर रही हैं। लेकिन भारी बारिश के कारण लगातार बोल्डर गिर रहे हैं। जिस कारण इसे खोलने में दिक्कतें हो रही हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button