highlightPauri Garhwal

उत्तराखंड : भारी मलबा आने से मार्ग बंद, दोनों तरफ फंसे वाहन

cm pushkar singh dhami
सतपुली: लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ों पर एक बार फिर से भूस्खलन होने लगा है। पौड़ी जिले के सतपुली में सतपुली-दुधारखाल मोटर मार्ग दंगलेश्वर मंदिर के समीप भूस्खलन के कारण भारी मलबा आ गया। मलबा आने से मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है।

मार्ग बंद होने से लोगोें को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह से ही लोग सतपुली और अन्य स्थानों को जाने के लिए निकले। लेकिन, मार्ग न खुलने के कारण यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए नयार नदी पार कर सड़क के दूसरी छोर पर पहुंच रहे हैं।

इस संबंध में प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। वहीं, उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार का कहना है कि जल्द ही मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। हालांकि, अब तक मार्ग खोलने का काम शुरू नहीं हो पाया है।

Back to top button