Uttarkashihighlight

गंगोत्री हाईवे पर सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा वाहन

गंगोत्री हाईवे से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. रविवार सुबह एक लोडर वाहन अनियंत्रित होकर नालूपानी के पास सड़क पर पलट गया. गनीमत रही वाहन में सवार लोगों को गंभीर चोट नहीं आई है.

अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा वाहन

हादसा रविवार सुबह का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार लोडर वाहन देहरादून से ट्रांसपोर्ट का सामान लेकर उत्तरकाशी की ओर जा रहा था. इस दौरान सामने से बस आते देख लोडर चालक ने ब्रेक लगाए तो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया.

हादसे के दौरान वाहन में चालक समेत दो लोग थे सवार

वाहन के पलटते ही वाहन में मौजूद फर्नीचर निर्माण से संबंधी सामान सड़क पर बिखर गया. बताया जा रहा है हादसे के दौरान लोडर वाहन में दो लोग सवार थे. गनीमत रही दोनों लोगों को गंभीर चोट नहीं आई है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button