Big NewsRudraprayag

केदारनाथ हाईवे पर फिर बड़ा दर्दनाक हादसा!, चार लोगों को JCB ने कुचला

ROAD ACCIDENT ON KEDARNATH HIGHWAY: रुद्रप्रयाग में केदारनाथ हाईवे के कुंड के पास एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक बेकाबू जेसीबी मशीन ने दो बाइकों को कुचल दिया। जिन पर चार लोग सवार थे। ऐसे में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल मेरठ के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

केदारनाथ हाईवे पर चार लोगों को JCB ने कुचला

बता दें कि रुद्रप्रयाग में केदारनाथ हाईवे के कुंड के पास हुए इस हादसे के बाद जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को 108 एंबुलेंस के ज़रिए जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भिजवाया।

फिलहाल घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस आरोपी जेसीबी ड्राइवर की तलाश में जुट गई है। हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button