Big NewsUttarakhandUttarkashi

उत्तरकाशी में भयावह हादसा, 23 की मौत, सीएम धामी खुद डटे

uttarkashi accidentयमुनोत्रि हादसे पर एक हुए एक भयावह हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले सभी श्रद्धालु थे और चार धाम यात्रा पर आए थे।

बताया जा रहा है कि यमुनोत्रि नेशनल हाइवे पर डामटा के पास ये हादसा हुआ। बस संख्या यूके 04 1541 हरिद्वार से चली थी। इस बस में एमपी के पन्ना के यात्री सवार थे। बस में कुल 28 लोग सवार थे। ये बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीम ने 18 शव बरामद किए हैं। इनकी शिनाख्त की जा रही। 4 घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

वहीं घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद ही सचिवालय स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष में मौजूद हैं। बचाव और राहत कार्यों पर नजर बनाए हुए हैं।

cm dhami

वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस घटना पर शोक व्यक्त किया है।

Back to top button