Dehradunhighlight

त्यूनी में हादसा, खाई में गिरा वाहन, दो की मौत

tyuni accidentदेहरादून जिला अन्तर्गत त्यूनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में एक पिकअप वाहन खाई में गिर गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि सुबह करीब नौ बजे के आसपास पुलिस को प्लासू के पास एक पिकअप वाहन के खाई में गिरने की सूचना मिली थी। इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को तकरीबन 100 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई पिकअप गाड़ी दिखी।

स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। खाई में से दो लोगों को निकाला गया। दोनों की ही मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान चालक सुलेमान (50) पुत्र गानी निवासी ग्राम रिक्षाणू थाना त्यूनी और सुनील चौहान (35) पुत्र केशर सिंह चौहान निवासी थंगाड तहसील चौपाल थाना नेरवा जिला शिमला हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही परिजनों को सूचित किया जा चुका है।

https://youtu.be/jbrPJkIR0Rc

 

Back to top button