Big News : रुद्रप्रयाग में सड़क हादसा, बेकाबू होकर खाई में गिरा वाहन, दर्दनाक हादसे में दो की मौत, तीन घायल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रुद्रप्रयाग में सड़क हादसा, बेकाबू होकर खाई में गिरा वाहन, दर्दनाक हादसे में दो की मौत, तीन घायल

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
Accident on Yamuna Expressway due to fog

रुद्रप्रयाग से बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। शुक्रवार शाम करीब चार बजे तिलवाड़ा-रतनपुर मोटर मार्ग पर एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे के दौरान वाहन में पांच लोग सवार बताए जा रहे हैं। जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन घायल बताये जा रहे हैं।

बेकाबू होकर खाई में गिरा वाहन

हादसा शुक्रवार शाम का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार हादसा तिलवाड़ा-रतनपुर मोटर मार्ग का है। वहां चालक ने अचानक गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया। जिसके कारण वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। घटना की सूचना पाकर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।

दर्दनाक हादसे में दो की मौत

रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को रेस्क्यू टीम ने मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है हादसे में पांचो स्थानीय लोग ही सवार थे।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।