उत्तरकाशी से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।
अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बाइक
घटना सोमवार की बताई जा रही है। गंगनानी के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। लेकिन बारिश होने के कारण रेस्क्यू टीम को रेस्क्यू करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
हादसे में दो की मौत
कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम बाइक सवारों के रेस्कए के लिए खाई में उतरी। लेकिन तबतक दोनों लोगों की मौत हो चुकी थी। एसडीआरएफ की टीम ने मृतकों के शवों को बाहर निकालकर पुलिस को सौंप दिया है। जिसके बाद पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।