highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : ओवरलोड डंपर ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, पुलिस ने सरकारी वाहन से पहुंचाया अस्पताल

big road accident

उधमसिंह नगर : गदरपुर में आज गुरुवार को एक बाइक सवार को ओवरलोड खनन से भरे एक डंपर ने टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पुलिस पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सब इंस्पेक्टर शंकर सिंह रावत ने बताया कि वह गश्त पर थे और तभी सेकनिया मोड़ पर एक बाइक सवार युवक को डंपर ने टक्कर मार दी। दारोगा ने बताया कि घायल युवक को हम अपने सरकारी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर लाए हैं और इस युवक को प्राथमिक उपचार के बाद रुद्रपुर के लिए रेफर किया गया है। युवक की स्तिथि ठीक है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Back to top button