Almorahighlight

अल्मोड़ा में सड़क हादसा, एक की मौत

accident in almora

अल्मोड़ा : उत्तराखंड में सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। खास तौर पर पहाड़ों में सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। इसके कई कारण है। कोई शराब के नशे में गाड़ी चलाता है तो कोई ओवर स्पीड में जिससे सड़क हादसे होते हैं। अब तक सड़क हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है।

आपको बता दें कि ताजा मामला अल्मोड़ा के खैरना रानीखेत मोटर मार्ग में भुजान के पास का है जहां एक वैगनआर कार खाई में गिर गई। हादसे में अल्मोड़ा के धारानौला ओड़खोला निवासी नितिन कुमार(27) पुत्र मनोज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा रात 1:30 के आसपास हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुँची जिला आपदा की टीम ने रेस्कयू चलाया। टीम में मास्टर ट्रेनर आलोक वर्मा, भुवन कांडपाल, रविंद्र सिंह मेर, गोविंद सिंह सतवाल आदि शामिल रहे।

Back to top button