
ऋषिकेश : स्वीडन केराजा कार्ल 16वें गुस्ताफ और रानी सिल्विया 5 दिवसीय भारत दौरे पर हैं और इन दिनों वो उत्तराखंड की सैर कर रहे हैं. स्वीडन का शाही जोड़ा बीते दिन जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा जहां मंत्री और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया उसके बाद शाही जोड़े ने ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला और गंगा की सैर की औऱ फोटो क्लिक की…….वहीं आज भी शाही जोड़ा ऋषिकेश के गंगा किनारे सैर करने पहुंचे तभी एक बच्ची ने राजा-रानी के सामने उत्तराखंड में गंगा स्वच्छता की पोल खोल कर रख दी. बच्ची की बात सुन वहां खड़े अधिकारी सन्न रह गए और वो शाही जोड़े के सामने कुछ न बोल पाए। दरअसल शाही जोड़ा गंगा की स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में हो रहे प्रयासों की जानकारी लेने गंगा घाट पहुंचे थे जहां बच्चियों ने उनसे मुलाकात की. उनका तिलक किया किया.
ये गंगा घाट आपके आगमन से पहले चमकाए गए हैं-बच्ची
वहीं मौजूद पर्यावरण प्रेमी एक बच्ची रिद्धिमा पांडेय ने गंगा स्वच्छता की पोल खोलकर रख दी। रिद्धिमा पांडेय ने शाही जोड़े को बताया कि गंगा ये जो गंगा घाट चमक रहे हैं ये सिर्फ आपके आगमन से पहले चमकाए गए हैं। एक दिन पहले गंगा घाट और उसके आसपास के क्षेत्रों का रंगरोगन और सफाई करवाई गई है। वरना ये घाट गंदे पड़े रहते हैं। उन्होंने बताया कि गंगा का जल जैसा दिख रहा है वास्तव में वह मौलिक स्वरूप नहीं है। लाख कोशिशों के बावजूद आज भी सीवरेज का गंदगी गंगा में गिर रही है।