Dehradunhighlight

मिशन मर्यादा के तहत ऋषिकेश पुलिस की पहली कार्रवाई, त्रिवेणी घाट में हुक्का पीते 3 गिरफ्तार

rishikesh kotwali police

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने मिशन मर्यादा के तहत गंगा घाट पर हुक्का पी रहे लोगों पर पहली कार्रवाई की है। जी हां बता दें कि पुलिस ने त्रिवेणी घाट पर हुक्का पी रहे तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के खिलाफ आपदा प्रबंधन और महामारी अधिनियम के अलावा कोटपा अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि मादक निषेध क्षेत्र तीर्थनगरी ऋषिकेश में आरती स्थल, तीर्थ स्थलों, गंगा के किनारे व तीर्थ क्षेत्र को चिन्हित करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार की दोपहर पुलिस टीम ने त्रिवेणी घाट परिसर में गंगा तट के निकट पार्किंग पर तीन व्यक्तियों को अमर्यादित हरकतें व हुक्का पीकर हल्ला व हुडदंग करते हुए गिरफ्तार किया।आपको बता दें कि हर की पैड़ी में हुक्का पीकर हुड़दंग मचा रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के बाद डीजीपीने लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस ना पहुंचे और तीर्थ स्थल पर ऐसी हरकते ना हो, के लिए ऑपरेशन मर्यादा की शुरुआत की जिसके बाद लगातार हुड़दंगियों पर कार्रवाई जारी है। गंगा घाटों पर क्यूआरटी तैनात कर दी गई है साथ ही पुलिस फोर्स भी तैनात की है ताकि हुड़दंगियों पर नजर रखी जा सके।

Back to top button